Burst

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से पहले जानें जांच के तरीके, नहीं ठगेगा कोई

Burst

अक्षय तृतीया पर अगर सोना खरीदने जा रहे हैं, तो पहले इस खबर को जरूर पढ़ें. कोई नहीं ठगेगा.

Burst

भारत में 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा और इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. 

Burst

सोना की मांग बढ़ने पर कई जौहरी असली की बजाय नकली सोना भी ग्राहकों को दे देते हैं या घटतोली कर देते हैं. 

Burst

सोने की शुद्धता को कैरेट में मापा जाता है. असली सोना 24 कैरेट का होता है और वह 99.9 फीसदी शुद्ध होता है. 

Burst

24 कैरेट सोना काफी नरम होता है. गहने बनाने के लिए इसमें दूसरे धातु मिलाए जाते हैं. 

Burst

असली सोने की पहचान उस पर सिरका डालकर भी किया जाता है. रंग बदलने वाला सोना अशुद्ध होता है.

Burst

चुंबक से भी असली सोने की पहचान की जा सकती है. चुंबक को पास रखने पर अगर सोना उसमें सट जाता है, तो वह नकली माना जाता है. 

Burst

हाइड्रोक्लोरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड से भी सोना की पहचान की जाती है. 

Burst

किसी पत्थर पर घिसने के बाद एसिड डाल दें. ऐसा करने से उसमें मिला धातु पिघल जाएगा और सोना बचा रहेगा. 

Burst

बाल्टी या किसी जग में पानी भरकर उसमें डालने से वह तैरने लगता है, वह नकली होता है. पानी में जाने के बाद सोना का घनत्व बढ़ जाता है और पानी में डूब जाता है. 

Burst

सबसे बड़ी पहचान होलमार्क है. होलमार्क किसी भी गहने के पीछे एक मुहर की तरह लगा होता है. इसे भारतीय मानक ब्यूरो जारी करता है. होलमार्क लगा सोने का गहना या बिस्कुट नकली नहीं होगा.