Realme का पहला AI Smartphone लॉन्च, GT 6 के ये फीचर्स हैं शानदार

Realme GT 6 5G भारत में लॉन्च हो गया है. यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो कई AI फीचर्स से लैस है.

फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला FHD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है.

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

फोन में Next Ai दिया गया है. इसके जरिये फोन में Ai Imaging, Ai Efficiency और Ai Personalization फंक्शन मिलेंगे. एआई से फोन में फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस बेहतर बनाया गया है.

Realme GT 6 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट्स - 8GB RAM+256GB, 12GB RAM+256GB, 16GB RAM+512GB में आया है.

फोन की शुरुआती कीमत 35,999 रुपये है. यह Fluid Silver और Razor Green कलर में आया है. फोन की सेल Amazon पर 25 जून से शुरू होगी.

फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ आपको 120W SuperVooc फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. कंपनी का दावा है कि फोन 26 मिनट के चार्ज पर लगभग दो दिनों का बैकअप दे देगा.