Author  Shreya Ojha 

21  October 2024

चाय को गरम करके पीने से होता है कैंसर ?

चाय प्रेमियों के लिए चाय की एक बूंद भी बर्बाद करना अत्यंत कष्टदायी होता है. 

इसी मुद्दे पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं मशहूर है की चाय को दोबारा गरम करने से कैंसर हो जाता है. 

अब चाय प्रेमियों का सबसे बड़ा चिंता का विषय ये है कि यह खबर सच है या मिथ ?

Specialists के अनुसार यह बात पूरी तरह से मिथ है. जी हाँ, कैंसर एक दुर्लभ बीमारी है जो कैनसरस कोशिकाओं के विभाजन से होती है

चाय को ज्यादा देर के बाद गरम करके पीने से उसके फ्लेवर्स और पोषक तत्व  कम हो जाते हैं. 

लेकिन ज्यादा देर रखी चाय को पीने से डायरिया,कब्ज,एसिडीटी जैसी पेट संबंधित समस्याएं जरूर हो सकती हैं.  

Medium Brush Stroke

कोलेस्ट्रॉल में क्या खाना चाहिए ?