Relationship Tips: पार्टनर के साथ misunderstanding खत्म करने के 5 तरीके, रिश्ता होगा मजबूत

Shradha Chhetry

प्यार में छोटे-बड़े झगड़े तो होते रहते हैं. कहते हैं जिस प्यार में झगड़ा न हो, वो रिश्ता मजबूत नहीं होता, लेकिन जब ये छोटे-मोटे झगड़े बड़ी गलतफहमी (misunderstanding) में बदल जाए तो क्या ही कहना.

Relationship advice | unsplash

आपको ये ख्याल रखना जरूरी है कि आप और आपके पार्टनर के बीच कभी कोई गलतफहमी न आए. अगर कभी आ भी जाए, तो उसे तुरंत सुलझा लें, नहीं तो रिश्ता खराब हो सकता है.

गलतफहमी को तुरंत सुलझा लें | unsplash

5 ऐसे टिप्स है जिनकी मदद से आप अपनी गलतफहमियों को खत्म कर सकते हैं. आइए, जानते हैं, क्या है वो.

relationship tips | unsplash

जब हम अपना बचाव करने के लिए सुनते हैं, तो अक्सर एक-दूसरे को रोकते हैं और चीजें बढ़ जाती हैं. लेकिन समझने के लिए सुनने से आपके साथी के दृष्टिकोण के बारे में सोचने के लिए थोड़ी अधिक जगह मिलती है.

सुनने की क्षमता रखें | unsplash

एक सफल रिश्ता बनाने की कुंजी यह समझना है कि यह कैसे काम करता है, और आप खुद को और अपने साथी को समझकर ऐसा कर सकते हैं. अगर आप अपने पार्टनर को बेहतर ढंग से समझना चाहते हैं तो ऐसा करना जरूरी है.

खुद को औप पार्टनर को समझने की कोशिश करें | unsplash

अगर बातचीत के दौरान आपके पार्टनर की बात आपको पसंद नहीं आई तो उन्हें वहीं रोकें और उनसे पूछें कि उनका असल मतलब क्या था. चुप रहने से बेहतर है कि जो बात आपको परेशान कर रही है, उसे खुलकर बताएं न कि अपने दिल में ही रहने दें.

खुलकर बात करें | unsplash

यदि आपको लगता है कि आपने कुछ गलत कहा है तो आप अपने पार्नटर को समझाएं कि वास्तव में आपका क्या मतलब था. यह कहने का प्रयास करें, 'मुझे लगता है कि मैं गलत था लेकिन मेरा आशय यह था.’ इससे आपके पार्टनर को आपके दृष्टिकोण को बेहतर ढंग से समझने

अपना आशय स्पष्ट करें | unsplash

अगर आप दोनों किसी मनमुटाव या झगड़े का सामना कर रहे हैं तो उसे टेक्स्ट पर सुलझाने की बजाय अपने पार्टनर से आमने-सामने मिलकर समाधान ढूंढने की कोशिश करें. टेक्स्ट करने से दोनों को एक-दूसरे के लहज़े का पता नहीं चलता और ग़लतफ़हमी बढ़ जाती है.

टेक्स्ट पर झगड़ा न सुलझाए | unsplash