Ganesh Chaturthi 2023: घर में आप भी करने जा रहे हैं गणपति बप्पा की स्‍थापना, तो जान लें नियम

Radheshyam Kushwaha

हर साल भाद्रपद मास की शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश उत्‍सव की शुरुआत होती है. इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को है.

Ganesh Chaturthi Puja 2023 | Twitter

गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को

गंगा या किसी भी पवित्र नदी की मिट्टी के साथ शमी या पीपल के जड़ की मिट्टी से मूर्ति बना सकते हैं. जहां से भी मिट्‌टी लें, वहां ऊपर से चार अंगुली मिट्टी हटाकर अंदर की मिट्टी इस्तेमाल करें.

गणपति बप्पा | Twitter

घर में गणेश जी की स्थापना करने की विधि

मिट्टी के अलावा गाय के गोबर, सुपारी, सफेद मदार की जड़, नारियल, हल्दी, चांदी, पीतल, तांबा और स्फटिक से बनी मूर्तियों की भी स्थापना कर सकते हैं.

गणपति बप्पा | Twitter

इन बातों का रखें ध्यान

मिट्टी में स्वाभाविक पवित्रता होती है. इसमें भूमि, जल, वायु, अग्नि और आकाश के अंश होने से ये पंचतत्वों से बनी होती है. देवी पार्वती ने भी मिट्टी का ही पुतला बनाया था, फिर शिव जी ने उसमें प्राण डाले. वो ही गणेश बने.

Ganesh Chaturthi 2023 | Twitter

मिट्टी में होती है स्वाभाविक पवित्रता

घर में हथेली भर के गणेशजी स्थापित करने चाहिए. ग्रंथों के माप के मुताबिक मूर्ति 12 अंगुल यानी तकरीबन 7 से 9 इंच तक की हो. इससे ऊंची घर में नहीं होनी चाहिए.

भगवान गणेश | Twitter

हथेली भर से बड़ी नहीं होनी चाहिए मूर्ति

मंदिरों और पंडालों के लिए छोटे-बड़े मूर्ति का कोई नियम नहीं है. बैठे हुए गणेश घर में और खड़े गणपति ऑफिस, दुकान, कारखानों के लिए शुभ होते हैं.

Ganesh Chaturthi Puja 2023 | Twitter

इस तरह की मूर्ति लाना शुभ

पूर्व, उत्तर या ईशान कोण में ( उत्तर-पूर्व के बीच ) मूर्ति रखें. ब्रह्म स्थान यानी घर के बीच में खाली जगह पर भी स्थापना कर सकते हैं. बेडरूम में, सीढ़ियों के नीचे और बाथरुम के नजदीक मूर्ति स्थापना न करें.

Ganesh Chaturthi 2023 | Twitter

भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां