Jitiya Vrat 2023: जितिया या जीवित्पुत्रिका व्रत कब है? जानें सही डेट, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Radheshyam Kushwaha

Jitiya Vrat 2023: जितिया व्रत का विशेष महत्व है. इस पर्व को जीवित्पुत्रिका व्रत, जिउतिया, जितिया या ज्युतिया व्रत के नाम से भी जाना जाता है. इस साल जितिया व्रत 6 अक्टूबर 2023 को रखा जाएगा.

jitiya vrat kab hai 2023 | Prabhat Khabar Graphics

जितिया व्रत कब है?

हिंदू पंचांग के अनुसार जितिया या जीवित्पुत्रिका व्रत अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी से नवमी तिथि तक रखा जाता है. इस व्रत में महिलाओं को एक दिन पहले से तामसिक भोजन जैसे प्याज, लहसुन, मांसाहार का सेवन नहीं करना होता है.

jitiya vrat kab hai 2023 | Prabhat Khabar Graphics

कब रखा जाता है जितिया व्रत

इस साल जितिया व्रत 05 अक्टूबर की रात से शुरू होगा और 07 अक्टूबर तक चलेगा. यह त्योहार तीन दिन तक चलता है. इस व्रत की शुरुआत नहाए-खाय से होती है. 05 अक्टूबर को नहाय खाय से इस व्रत की शुरुआत होगी.

jitiya vrat kab hai 2023 | Prabhat Khabar Graphics

जितिया व्रत नहाय-खाय कब है

जितिया व्रत के पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन निर्जला व्रत और तीसरे दिन व्रत पारण किया जाता है. वहीं 06 अक्टूबर को महिलाएं निर्जला उपवास रखेंगी. इस व्रत का पारण 07 अक्टूबर को किया जाएगा.

jitiya vrat kab hai 2023 | Prabhat Khabar Graphics

व्रत पारण टाइम कब है

जितिया व्रत के पहले दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले जागकर रात में ही स्‍नान करके पूजा करती हैं और फिर एक बार भोजन ग्रहण करती हैं. इसके बाद दूसरे दिन महिलाएं पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं. व्रत के तीसरे दिन महिलाएं पारण करती हैं.

जितिया व्रत के नियम | Prabhat Khabar Graphics

जितिया व्रत के नियम