माता सीता को पत्नी धर्म निभाने के लिए भगवान श्रीराम के साथ वनवास जाना पड़ा.
प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण | सोशल मीडिया
वनवास के समय भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण तीनों ने ही पीले रंग के वस्त्र धारण किए थे.
प्रभु श्रीराम | सोशल मीडिया
प्रभु श्रीराम का वनवास का सिर्फ एक साल का समय बचा था तब माता सीता का हरण हुआ था.
प्रभु श्रीराम | सोशल मीडिया
14 वर्ष के वनवास से लौटने के बाद माता सीता बिल्कुल पवित्र और निर्दोष थीं, लेकिन आबादी में से कई लोग ऐसा नहीं सोचते थे .
प्रभु श्रीराम | सोशल मीडिया
वाल्मीकि रामायण के अनुसार मां सीता लंका में 435 दिन रही थी. प्रभु श्रीराम ने युद्ध के लिए लंका में 111 दिन का समय बिताए थे.
प्रभु श्रीराम और सीता | सोशल मीडिया