ऐसे हटाएं आंखों से चश्मा, जानिए आसान टिप्स

ऐसे हटाएं आंखों से चश्मा, जानिए आसान टिप्स

HEALTH

18th April, 2024

अगर आप अपने आंखों पर लगे चश्मा से निजात चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कुछ आसान टिप्स...

चश्मा लगने का कारण

दरअसल आंखों पर चश्मा लगने का कारण  घंटों तक मोबाइल, लैपटॉप और टीवी देखना है. 

 आंख पानी से धोएं

आंखों की रोशनी वापस चाहिए तो रोज सुबह फ्रेश पानी से अपने आंखों को धोएं. ऐसा करने से आपकी आँखों की बीमारियां दूर हो सकती हैं.

घास पर टहलें

 आंखों से चश्मा को उतारना है तो हरे घास पर रोज सुबह नंगे पांव चलें. ऐसा करने से आंखों की रोशनी बेहतर होती है.

आंखों की एक्सरसाइज करें

आंखों से चश्मा उतारना है तो आई एक्सरजाइज करें. 

अधिक से अधिक पानी पीएं

आंखों से चश्मा को हटाना है तो सुबह उठकर पहले गर्म पानी पीएं. ऐसा करने से आंखों को ठंडा महसूस होगा है और देखने की क्षमता बढ़ेगी.

रोजाना ध्यान लगाएं

सुबह उठकर आपको ध्यान लगाना चाहिए. इससे आंखों की रोशनी भी सही  हो सकती है.