बढ़ती हुई पेट्रोल कीमतों से परेशान होकर अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक लेने की सोच रहे हैं, तो Revolt Motors आपके लिए दो नयी बाइक्स Revolt RV400 और Revolt RV 300 लेकर आयी है.
| revolt motors
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स की मांग बढ़ती जा रही है. ये बाइक्स आपको न सिर्फ पेट्रोल पर होनेवाला खर्च बचाएगी, बल्कि प्रदूषण नहीं फैलानेवाली ये बाइक्स पर्यावरण के लिए भी बहुत अच्छी हैं.
| revolt motors
Revolt Motors की इन इलेक्ट्रिक बाइक्स को 1 बार चार्ज करके आप 150 किमी तक आराम से चला सकते हैं. ये दोनों बाइक्स लुक्स के मामले में किसी स्पोर्ट्स बाइक से कम नहीं हैं.
| revolt motors
Revolt RV 300 बाइक 1.5 Kw मोटर और 2.7 Kw की बैटरी के साथ आती है. यह बाइक फुल चार्ज पर 150 तक किमी की रेंज देने में सक्षम है. इसकी बैटरी 4.2 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है. बाइक की टॉप स्पीड 65kmph है.
| revolt motors
Revolt RV 300 की कीमत 94,999 और Revolt RV 400 की 1,03,999 (एक्स शोरूम दिल्ली) है. EMI पर ये बाइक्स हर महीने 3,174 की न्यूनतम मासिक किस्त पर उपलब्ध हैं.
| revolt motors
Revolt RV 400 बाइक Artificial Intelligence एनेबल्ड है, जिसमें 3 Kw का मोटर, 220mm ग्राउंड क्लीयरेंस, डबल डिस्क सेटअप, 150 किमी की रेंज मिलती है. इसकी बैटरी 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.
| revolt motors