हिमाचल में जमी नदियां, नल का पानी बना बर्फ, ठंड का दौर ज
ारी
Author: Pritish Sah
ay
23/December/2024
पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की
सर्दी पड़ रही है. बर्फबारी
से तापमान और गिर गया है.
जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पारा शून्य से कई ड
िग्री नीचे चला गया है.
हिमाचल प्रदेश में ठंड इतनी बढ़ गई है कि नलों का पानी जम गया है. नदियो
ं का पानी बर्फ बन गया है.
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तापमान शून्य से काफी न
ीचे चला गया है.
कई स्थानों पर पाइपों में पानी जम गया है. झरने और छोटी नदियों
में भी पानी में बर्फ की परत जम गई है.
जम्मू कश्मीर में भी भयंकर सर्दी पड़ रही है. कश्मीर में चिल्लई कलां शुरू हो गया है.
कश्मीर के काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
Also Read
कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग कुछ यूं मनाई शादी की सालगिरह
Also Read
कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग कुछ यूं मनाई शादी की सालगिरह
Medium Brush Stroke
यहां
पढ़ें