रहस्यों से भरा है बिहार का ये ऐतिहासिक किला

Author: Anand Shekhar

07/December/2024

07/December/2024

बिहार के सबसे प्राचीन किलों में से एक है रोहतासगढ़ किला. यह अपने रहस्य और वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है. 

यह किला सासाराम से करीब 55 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. 

इस किले का निर्माण युद्ध के समय दुश्मनों से बचाव के लिए किया गया था.

रोहतासगढ़ किले से जुड़े कई रहस्य आज भी अनसुलझे हैं.

कहा जाता है इस किले में कई गुप्त मार्ग और खजाने छिपे हुए हैं. 

किले में कुल 83 दरवाजे हैं. जिनमें 4 प्रमुख हैं. 

चारों प्रमुख दरवाजों का नाम है- घोड़ाघाट, राजघाट, कठौतीय घाट और मेढ़ा घाट. 

लोगों का कहना है कि इस केले का निर्माण 7 वीं शताब्दी में किया गया था. 

किले का निर्माण राजा हरिश्चंद्र के पुत्र रोहिताश्व ने कराया था.