Royal Enfield Meteor 350 vs Jawa: भारत में इन दिनों क्रूजर बाइक सेगमेंट काफी पॉपुलर हो चला है. आज हम रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 की जावा 42 से तुलना करेंगे. इसमें हम इन दोनों की कीमत से लेकर इनके इंजन और माइलेज की डीटेल के बारे में जानेंगे.
MeteorvsJawa | fb
Royal Enfield Meteor 350: रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 में कंपनी ने 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है. यह इंजन 20.4 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
meteor350 | fb
रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 41.88 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है. इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
Royal Enfield Meteor 350 | fb
रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है, जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है.
royal enfield meteor 350 | fb
रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 की शुरुआती कीमत 2.01 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 2.18 लाख रुपये हो जाती है.
re meteor 350 | fb
Jawa 42: जावा बाइक में कंपनी ने 293 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है, जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है. यह इंजन 27.33 पीएस की पावर और 27.02 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
jawa 42 | fb
यह जावा बाइक 37.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
jawa 42 | fb
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है, जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है.
jawa 42 | fb
जावा 42 को 1.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) पर मार्केट में उतारा गया है. टॉप वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 1.96 लाख रुपये हो जाती है.
jawa 42 | fb