रुबीना दिलैक से लेकर राहुल वैद्य कर, जानिए Bigg Boss के ये कंटेस्टेंट अब क्या कर रहे

Prabhat khabar Digital

logo_app

बिग बॉस सीजन 14 की विनर रुबीना दिलैक इन दिनों एक से बढ़कर एक फोटोशूट करवा रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के दो म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए है, जिसे उनके फैंस ने खूब प्यार दिया. वहीं, ऐसी रिपोर्ट्स भी है कि वो जल्द बड़े पर्दे पर नजर आ सकती हैं.

| instagram

logo_app

शो के उप-विजेता रहे राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार का हाल ही में 'मधाणया' गाना रिलीज हुआ है. अब राहुल 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रिएलिटी शो में नजर आने वाले है, जहां वो खतरनाक स्टंट करते हुए दिखेंगे.

| instagram

logo_app

'बिग बॉस 14' में धमाल मचाने के बाद निक्की तम्बोली अब 'खतरों के खिलाड़ी' में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. वहीं, निक्की इन दिनों अपनी बेहद स्टनिंग फोटोज शेयर कर लाइमलाइट में छाई हुई हैं.

| instagram

राखी सावंत इन दिनों अपनी मां जया के इलाज में बिजी चल रही थी. हाल ही में राखी ने बताया कि उनकी मां का ट्रीटमेंट सफल रहा. बता दें कि उनकी मां को कैंसर था.

| instagram

जैस्मिन भसीन और अली गोनी बिग बॉस से बाहर आने के बाद से एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. दोनों का हाल ही में नया गाना तेरा सूट रिलीज हुआ था. फैंस को इन दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है.

| instagram

अभिनव शुक्ला रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनव जल्द ही कारण जौहर के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं.

| instagram

अर्शी खान का आने वाला प्रोजेक्ट रात की रानी बेगम जान है. वो जल्द ही एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी. वहीं, हाल ही में एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने आया एक फैन अर्शी के हाथ पर किस कर चला गया. ये देखने के बाद एक्ट्रेस पूरी तरह से शॉक्ड रह गई.

| instagram