5 के बदले 3 पर चलाएं पंखा, बिजली बिल का नहीं लगेगा झटका !
पंखे चलाने पर कितनी बिजली की खपत हो रही है यह उसकी स्पीड से जुड़ा तो है, लेकिन यह असल में रेगुलेटर पर निर्भर करता है.
रेगूलेटर का इस्तेमाल फैन में जाने वाले वोल्टेज को कम करने के लिए किया जाता है.
रेगुलेटर के टाइप पर डिपेंड करता है कि पंखे की स्पीड से बिजली की बचत होगी या नहीं.
कई फैन रेगुलेटर वोल्टेज को कम करके पंखे की स्पीड को कंट्रोल करते हैं. वहीं, कुछ बस स्पीड को कम करते हैं, वोल्टेज से उनका कोई लेना-देना नहीं होता.
जो फैन रेगुलेटर वोल्टेज को कम करके पंखे की स्पीड को कंट्रोल करते हैं, उनसे भी बिजली की बचत नहीं होती है.
ऐसे में पंखा कम बिजली तो खाता है, लेकिन इससे बिजली की बचत नहीं होती है. क्योंकि, रेगुलेटर बस एक रेसिस्टर की तरह काम करता है
Read Next
ये Portable AC घर और पीजी के लिए परफेक्ट, कीमत भी पॉकेट फ्रेंडली