कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट के साथ दिन के निम्नतम स्तर 80.05 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
| PTI
तेल आयातकों की डॉलर मांग, कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती तथा बढ़ते व्यापार घाटे को लेकर चिंता से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.
| PTI
मंगलवार को रुपया दिन के कारोबार के निचले स्तर 80.05 से उबरकर डॉलर के मुकाबले छह पैसे की तेजी दर्शाता 79.92 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
| PTI
बाजार सूत्रों के मुताबिक, तेल आयातक कंपनियों की भारी डॉलर मांग, कच्चे तेल की कीमतों के मजबूत होने और व्यापार घाटा बढ़ने की चिंताओं के कारण रुपया हल्का हुआ.
| PTI
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक- जतिन त्रिवेदी के मुताबिक, रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप की कमी के कारण वजह से रुपया 80.00 प्रति डॉलर के आसपास है.
| PTI
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार मार्च, 2022 के मुकाबले 27.05 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 580.25 अरब डॉलर रह गया है.
| PTI
दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत घटकर 106.56 अंक रह गया.
| PTI