IIT In India: आईआईटी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का बना रहे हैं प्लान, तो कौन सा कॉलेज सबसे बेहतर

Shauya Punj

26-06-2024

आईआईटी खड़गपुर की स्थापना 1951 में भारत सरकार द्वारा की गई थी. यह स्थापित होने वाला पहला आईआईटी था, और इसे भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में मान्यता दी गई है. 

यह IIEST शिबपुर (1856) और जादवपुर विश्वविद्यालय (1906 में बंगाल तकनीकी संस्थान के रूप में स्थापित) के बाद राज्य का तीसरा सबसे पुराना तकनीकी संस्थान है.

 यह उच्च इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी का एक ऑटोनोमस संऔर स्थान है

आईआईटी खड़गपुर  भारत के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थानों में गिना जाता है.

 रुड़की कॉलेज की स्थापना 1847 ई. में ब्रिटिश साम्राज्य के पहले इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में की गई थी.

1854 में कॉलेज का नाम बदलकर थॉमसन कॉलेज ऑफ़ सिविल इंजीनियरिंग कर दिया गया. इसे 1949 में विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया और 2001 में इसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में बदल दिया गया, इस प्रकार यह घोषित होने वाला सातवा IIT बन गया.

Aeronautical Engineer बनने का है शौक, तो यहां जानें भारत  के टॉप कॉलेजों के बारे में