सैमसंग आनेवाले वर्षों में करीब 600 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लॉन्च कर सकता है. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के ऑटोमोटिव सेंसर के वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट हीचांग ली ने कहा है कि सैमसंग आनेवाले सालों में 576 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लॉन्च कर सकता है.
सांकेतिक तस्वीर | Samsung
मालूम हो कि इससे पहले सैमसंग के सेंसर विभाग के प्रमुख योंगिन पार्क ने कहा था कि फोन कैमरों के लिए अगला कदम क्या होगा. जल्द ही 600 मेगापिक्सल कैमरे संभव होंगे, जो इंसान की आंख से ज्यादा देख सकते हैं.
सांकेतिक तस्वीर | Samsung
मालूम हो कि दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग के इंजीनियरों ने हाल ही में 200 मेगापिक्सल का स्मार्टफोन कैमरा Samsung ISOCELL HP1 लॉन्च कर अपना लोहा मनवा चुके हैं. इससे पहले सैमसंग ने 108 मेगापिक्सल का कैमरा लॉन्च किया था.
सांकेतिक तस्वीर | Samsung
बताया जाता है कि सैमसंग का 576 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर ऑटोमोबाइल के लिए होगा. अर्थात्, कैमरे को कार और बाइक में इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसका उपयोग ड्राइवरलेस कार के लिए काफी उपयोगी साबित होगा.
सांकेतिक तस्वीर | Samsung
सैमसंग के 576 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर में 0.8μm पिक्सल दिये जाने की उम्मीद है, जो 1/.0.57 बड़ा है. इस कारण इसका उभार 22mm तक हो जायेगा. इस तरह के कैमरे का उपयोग उच्च गति वाले ड्रोन में कमर्शियल और निजी उपयोग के लिए किये जा सकते हैं.
सांकेतिक तस्वीर | Samsung