आजकल बढ़ते बिजली बिल ने सब की कमर तोड़ कर रख दी है.
दरअसल, आमतौर पर बाथरूम में 10 रुपये में 100 वाट्स का बल्ब लगा लेते है ये सोच कर की इसका इस्तेमाल तो कम समय तक करना है.
लेकिन अगर हम इसको मैथेमेटिक्ली समझे तो मान लीजिए कि आप 100 वाट का बल्ब एक दिन में एक घंटे के लिए जलाते हैं.
तो ऐसे में महीने में 30रुपये का खर्चा आएगा. वहीं एक साल में 360 रुपये, प्लस 10 रुपये बल्ब का खर्च. मतलब साल में 370 रुपये का बिजली बिल आपके पास आएगा.
दूसरे कंडीशन में 100 रुपये में अगर 9 वाट का बल्ब अपने बाथरूम में लगा लेते हैं तो 1 दिन में एक घंटे इस्तेमाल करने से महीने के 2.70 रुपये का खर्च आएगा. मतलब लगभग 3 रुपये.
अगर इसे साल में कनवर्ट करें तो 60 रुपये का खर्च आएगा प्लस 100 रुपये बल्ब का खर्च. कुल मिलाकर साल के 160 रुपये का बिजली बिल आएगा.
मतलब इससे साफ है कि 100 रुपये खर्चा करके आप अपने बिजली बिल को 3 गुना बचा सकते हैं. इस कैल्कुलेशन में बिजली बिल 10 रुपये प्रति यूनिट इस्तेमाल किया गया है.
साल में बिजली बिल कैल्कुलेट करने का फॉर्मुलाइलेक्ट्रीकल आइटम्स * कितना घंटा प्रयोग किया गया * दिन * महीना / 1000 = KWh1 KWh = 1 यूनिट1 यूनिट * बिजली रेट