आपके 700 रुपये बचेंगे इस क्रेडिट कार्ड पर 1 जुलाई से

आप ICICI Bank का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 1 जुलाई से बैंक ने कुछ चार्जेज में बदलाव किया है.

इन बदलावों में करीब 5 तरह के चार्ज खत्म किए जा रहे हैं, जो काफी खुशी की बात है.

इनमें चार्ज स्लिप रिक्वेस्ट, चेक पिकअप फी, डायल ए ड्राफ्ट ट्रांजैक्शन समेत 5 सेवाएं शामिल हैं.

बैंक चार्ज स्लिप रिक्वेस्ट पर 100 रुपये प्रति स्लिप के चार्ज को खत्म कर रहा है.

वहीं चेक-कैश पिक अप के लिए 100 रुपये की फीस भी नहीं ली जाएगी.

इसके अलावा डायल ए ड्राफ्ट ट्रांजैक्शन फी न्यूनतम 300 रुपये थी. इसे भी 1 जुलाई से खत्म किया जा रहा है.

वहीं आउटस्टेशन चेक प्रोसेसिंग फी न्यूनतम 100 रुपये थी. इसे भी खत्म किया जा रहा है.

3 महीने का डुप्लीकेट स्टेटमेंट मांगते हैं तो बैंक 100 रुपये लेता था. इसे भी 1 जुलाई से खत्म किया जा रहा है.

इसके अलावा बैंक ने कार्ड बदलने के लिए 200 रुपये फीस कर दी है.