SBI ने बॉन्ड के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाए

Author: Kumar Vishwat Sen 

25 June 2024

एसबीआई ने बुधवार को अपने पांचवें बुनियादी ढांचा बॉन्ड के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

सरकार के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक ने यह रकम 7.36 प्रतिशत की कूपन दर पर जुटाई है.

एसबीआई के इस निर्गम को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और 19,884 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं. 

इसे 5,000 करोड़ रुपये के आधार निर्गम आकार के मुकाबले लगभग चार गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला.

एसबीआई ने कहा कि उसे कुल 143 बोलियां मिलीं, जो बोलियों की विविधता के साथ व्यापक भागीदारी का संकेत देता है. 

निवेशक भविष्य निधि, पेंशन कोष, बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड, कॉरपोरेट्स आदि से थे.

बॉन्ड के माध्यम से मिलने वाली राशि का उपयोग बुनियादी ढांचे और किफायती आवास क्षेत्रों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा.

रिस्पॉन्स के आधार पर एसबीआई ने सालाना देय 7.36 प्रतिशत की कूपन दर पर 10,000 करोड़ रुपये स्वीकार करने का फैसला किया है.

Next Story: रॉकेट की तेजी से चढ़ गया इस फर्नीचर कंपनी का IPO, आजमा सकते हैं किस्मत

Tooltip