School Reopen News : खुलने लगेंगे स्कूल ? बच्चों को लगाई जाएगी ये वैक्सीन

Prabhat khabar Digital

logo_app

बच्चों को अब कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए अमेरिका वैक्सीन लगाएगा.अमेरिका के नियामकों ने 12 से 15 साल तक की उम्र के बच्चों को ‘फाइजर' का कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगाने का फैसला किया है.

Coronavirus | PTI

logo_app

अमेरिका के नियामकों ने 12 से 15 साल तक की उम्र के बच्चों को ‘फाइजर' का कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगाने का फैसला किया है.

| PTI

logo_app

ऐसा इसलिए ताकि स्कूल वापस जाने पर वे सुरक्षित हों और उनकी सामान्य गतिविधियां भी शुरू हो सकें.

corona vaccination | PTI

संघीय वैक्सीन सलाहकार समिति के 12 से 15 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन की दो खुराक लगाने की सिफारिश करने के बाद, गुरुवार से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया जा सकता है.

COVID vaccines | PTI

विश्व में कोविड-19 रोधी कई वैक्सीन को व्यस्कों को लगाने की ही अनुमति दी गई है. हालांकि ‘फाइजर' का वैक्सीन कई देशों में 16 साल के किशोरों को लगाया जा रहा है.

Corona Vaccine | PTI

हाल ही में कनाडा ने 12 साल और अधिक आयु के बच्चों को वैक्सीन लगाना शुरू किया था, ऐसा करने वाला वह पहला देश था.

| PTI

‘फाइजर' के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बिल ग्रूबर ने ‘एपी' से कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण क्षण है.

| PTI