बजट से पहले 80000 के पार पहुंच सकता है सेंसेक्स

Author: Kumar Vishwat Sen

29 June 2024

पिछले पांच कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स ने जिस रफ्तार पकड़ी है, उससे लगता है कि वह जल्द ही 80000 अंक को पार कर जाएगा.

24 जून 2024 सोमवार को सेंसेक्स 131.18 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 77,341.08 अंक पर बंद हुआ. 

24 जून 2024 सोमवार को सेंसेक्स 131.18 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 77,341.08 अंक पर बंद हुआ. 

इससे पहले 22 जून 2024 को सेंसेक्स 269.03 अंक गिरकर 77,209.90 अंक के स्तर पर पहुंच गया.

इसी प्रकार देखेंगे, तो 25 जून 2024 को सेंसेक्स 712.44 अंक उछलकर 78,053.52 के नए शिखर पर बंद हुआ.

इसके बाद 26 जून 2024 को सेंसेक्स 620.73 अंकों की छलांग के साथ अब तक के अपने उच्चतम स्तर 78,674.25 अंक पर बंद हुआ.

सबसे बड़ी बात यह कि 27 जून 2024 को सेंसेक्स 568.93 अंक की छलांग के साथ पहली बार 79,000 अंक के पार यानी 79,243.10 अंक पर बंद हुआ.

हालांकि, 28 जून 2024 को सेंसेक्स शिखर से 210.45 अंक लुढ़ककर 79,032.73 अंक के स्तर पर गिर गया.

सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सेंसेक्स की चाल का मूल्यांकन करेंगे, तो इन पांच दिनों में 1,691.65 अंकों की बढ़त आई है. 

इस लिहाज से देखेंगे, तो इसे 80,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने में समय नहीं लगेगा. 

संभव है कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जुलाई के आखिर में पेश होने वाले पूर्ण बजट से पहले यह 80 हजार को पार कर सकता है. 

Next Story: ईशा अंबानी ने बताया, मां की तरह आईवीएफ से हुए हैं उनके भी बच्चे

Tooltip