सुहाना खान ने रक्षा बंधन के मौके पर अबराम संग शेयर की ये क्यूट फोटो, आर्यन को भी मिस कर रही शाहरुख की लाडली

Prabhat khabar Digital

logo_app

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान रक्षा बंधन के मौके पर अपने भाइयों आर्यन खान और अबराम खान के साथ मौजूद नहीं हैं.

| instagram

logo_app

सुहाना ने आर्यन खान के साथ अपनी एक तसवीर शेयर की है जिसमें दोनों साथ खड़े होकर पोज देते नजर आ रहे हैं.

| instagram

logo_app

उन्होंने अपने छोटे भाई अबराम के साथ भी एक प्यारी सी तसवीर साझा की है जिसमें वो उन्हें गले लगाती दिख रही हैं.

| instagram

सुहाना, आर्यन और अबराम के बीच बेहद खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है. अक्सर खाली वक्त में तीनों को चिल करते देखा जा सकता है.

| instagram

सुहाना अबराम का बेहद ख्याल रखती हैं. उनका केयरिंग नेचर अक्सर आउटिंग की तसवीरों पर देखा जा सकता है.

| instagram

बीते दिनों सुहाना और आर्यन की कुछ तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें शाहरुख की लाडली अपने भाई का हाथ थामे दिखी थीं.

| instagram

दोनों मार्केट में एकसाथ घूमते दिखे थे. दोनों की इन तसवीरों को फैंस ने खूब पसंद किया था.

| instagram