ये दुनिया जितनी खूबसूरत दिखती है उतनी ही रहस्यों से भरी है, जिनकी गुत्थी आज तक कोई सुलझा नहीं पाया है
Mysterious Place in India | Prabhat Khabar Graphics
शांगरी-ला को वायुमंडल के चौथे आयाम यानी समय से प्रभावित जगहों में गिना जाता है. घाटी का जिक्र अरुण शर्मा ने अपनी किताब 'तिब्बत की वह रहस्यमय घाटी' में भी किया है.
Shangri-La Valley | Prabhat Khabar Graphics
शांगरी ला घाटी अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत के बीच में ही कहीं पर स्थित है.
Shangri-La Valley | Prabhat Khabar Graphics
अरुण शर्मा ने अपनी किताब 'तिब्बत की वह रहस्यमय घाटी' में भी किया है. उनके मुताबिक एक लामा ने उन्हें बताया कि शांगरी-ला घाटी में काल का प्रभाव नगण्य है और वहां मन, प्राण और विचार की शक्ति एक खास सीमा तक बढ़ सकती है.
Shangri-La Valley | Prabhat Khabar Graphics
वैज्ञानिकों की एक रिपोर्ट के अनुसार यह घाटी भारत के उत्तर पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत की सीमा पर कहीं पर हैं. इस घाटी को लोग 'शांगरी-ला घाटी' (shangri la valley) के नाम से भी जानते है.
Shangri-La Valley | Prabhat Khabar Graphics
अरुण शर्मा की किताब 'तिब्बत की वह रहस्यमय घाटी' में इस घाटी का जिक्र किया गया है. उनके मुताबिक, युत्सुंग नाम के एक लामा ने उन्हें बताया था कि शांगरी ला घाटी में काल ठहर सा जाता है.
Shangri-La Valley | Prabhat Khabar Graphics