शनि दोष के ये संकेत व्यक्ति की जिंदगी को करता है तबाह
शनि दोष के ये संकेत व्यक्ति की जिंदगी को करता है तबाह
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जातक की कुंडली में शनि दोष होने पर समय से पहले ही व्यक्ति के बाल झड़ने लगते हैं, आंख खराब होने लगती है, कान में दर्द रहता है.
यदि आपके जन्म कुंडली में शनि दोष है तो व्यक्ति के धन और संपत्ति का धीरे-धीरे नाश होने लगता है.
कुंडली में शनि दोष होने पर वाद-विवाद की स्थिति बनती है. व्यक्ति पर कोर्ट केस और झूठा आरोप लग सकता है.
शराब, जुआ और अन्य गंदी आदतें भी शनि दोष का संकेत हैं.
काम में अड़चने आना, कर्ज का बोझ होना, घर में आग लगना, मकान बिकना भी शनि दोष के लक्षण हैं.
शनि दोष के कारण व्यक्ति के बाल झड़ना, आंख खराब होना, कान में दर्द होता है.