शारदीय नवरात्र 2021 की शुरुआत हो चुकी है. आज नवरात्र का पहला दिन था और कलश स्थापना के साथ भक्तों ने मां के नवदुर्गा रूप में से पहले रूप शैलपुत्री की आराधना की.
| PTI
कोविड महामारी को देखते हुए सरकार ने प्रतिबंधों के साथ पंडालों में पूजा और दर्शन की अनुमति दी है. प्रतिमा के निर्माण में जहां छोटी मूर्ति स्थापित करने का आदेश है, वहीं श्रद्धालुओं को कई जगहों पर तब ही पंडालों में प्रवेश की अनुमति है जब वे कोविड वैक्सीन का दोनों डोज लगा चुके हों.
| PTI
बंगाल की दुर्गा पूजा बहुत ही खास होती है. यहां यह अवसर होता है सगे-संबंधियों के जुटान और मातृशक्ति की आराधना का. हालांकि कोविड महामारी ने पूजा पर भी प्रतिबंध लगा दिये हैं, लेकिन लोगों की आस्था और जोश पर कोई असर नहीं पड़ा है. हावड़ा में मां की मूर्ति को नाव पर लेकर जा रहे हैं श्रद्धालु.
| PTI
नवरात्रि के मौके पर जहां लोग नवदुर्गा की पूजा करते हैं वहीं शस्त्र पूजा का विधान भी कई जगहों पर है. इस मौके पर कन्या पूजन का विधान भी है.
| PTI
नवरात्रि के पहले दिन भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी. हालांकि कोरोना प्रतिबंधों के कारण लोगों के उत्साह पर लगाम कसी नजर आयी.
| PTI
माता की शरण में राजनेता भी मस्तक झुकाते हैं और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तो पहले ही दिन माता के दरबार पहुंचीं.
| PTI