Shehnaaz gill का रो-रोकर बुरा हाल, एक्ट्रेस की आंखों ने बयां की दिल की तकलीफ

Prabhat khabar Digital

logo_app

'बिग बॉस 13' विनर सिद्धार्थ शुक्ला के यूं चले जाने से उनकी दोस्त शहनाज को काफी बड़ा झटका लगा है. उनके निधन के बाद सिडनाज की जोड़ी टूट गई है. फैंस लगातार शहनाज के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.

shehnaaz gill | instagram

logo_app

सिद्धार्थ की मौत के एक महीना बाद शहनाज काम पर लौट आई हैं. लेकिन अब भी उनके चेहरे की उदासी खत्म नहीं हुई है. एक्ट्रेस आज भी सिद्धार्थ को याद करके रोती है.

shehnaaz gill | instagram

logo_app

हाल ही में एक वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में शहनाज फिल्म हौसला रख का प्रमोशन कर रही हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर बनावटी मुस्कान साफ तौर पर नजर आ रही हैं.

shehnaaz gill | instagram

वीडियो में शहनाज की आखें नम और सूझी हुई है. उनकी आंखे देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह रोज रात को सिद्धार्थ की याद में रोती हैं.

shehnaaz gill | instagram

प्रमोशन के दौरान शहनाज के चेहरे पर मुस्कान तो है लेकिन ये मुस्कान असली नहीं है बल्कि दिखावटी है. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके साथ ही फैंस काफी चिंचित भी नजर आ रहे हैं.

shehnaaz gill | instagram

फैंस लगातार कमेंट कर उनका हाल पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'उसकी आंखें उसका दर्द बयां कर रही हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'दर्द में भी वह वापस लौटकर आ गई है. ये हालात उसे पहले से कहीं ज्यादा मजबूत बना देंगे.'

shehnaaz gill | instagram

बता दें, बीते सितंबर के महीने में सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. एक्टर ने महज 40 साल की छोटी सी उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

shehnaaz gill | instagram