शहनाज गिल ने इस तरह सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद, कहा- मैं हीरोइन थी, बिग बॉस का हीरो...

Prabhat khabar Digital

logo_app

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने शहनाज गिल को अन्दर तक हिला दिया था. शहनाज अब अपने काम पर लौट आई है और उनकी हाल ही में फिल्म हौसला रख रिलीज हुई है.

Shehnaaz Gill and Sidharth Shukla | instagram

logo_app

फिल्म के प्रमोशन के दौरान शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते दिखी. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट की मानें तो एक प्रमोशनल ईवेंट पर एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ को लेकर इनडायरेक्टली बात की.

Shehnaaz Gill and Sidharth Shukla | instagram

logo_app

इस प्रमोशन के दौरान जब दिलजीत ने बिग बॉस हाउस को लेकर कुछ कहा तो शहनाज बोल पड़ी 'इसलिए मैं बिग बॉस 13 की हीरोइन थी'.

Shehnaaz Gill and Diljit Dosanjh | instagram

ये सुनकर हौसला रख की एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने शहनाज को बिग बॉस 13 की हीरो कहा तो इसपर शहनाज बोल पड़ी- 'मैं हीरोइन थी... बिग बॉस का हीरो तो कोई और था'

Shehnaaz Gill | instagram

शहनाज गिल की ये बात सुनकर फैंस के दिमाग में सिर्फ सिद्धार्थ का ही नाम आएगा. फैंस उन्हें प्यार से सिडनाज कहते थे.

Shehnaaz Gill and Sidharth Shukla | instagram

शहनाज औऱ सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी फैंस को काफी पसन्द आती थी. दोनों की दोस्ती बिग बॉस 13 में हुई थी और ये दोस्ती घर से बाहर निकलने के बाद भी रही.

Shehnaaz Gill and Sidharth Shukla | instagram

शहनाज का हाल ही में हौसला रख के सेट से कुछ तसवीरें सामने आई थी, जिसपर फैंस दिल खोलकर लाइक्स बरसाया. लहंगे में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखी.

Shehnaaz Gill | instagram