पुनर्जन्म को लेकर बोलीं शहनाज- 'इंसान मरने के बाद अगले...', सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद वायरल हुआ इंटरव्यू

Prabhat khabar Digital

logo_app

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से काफी टूट गई है. फैंस उनकी हालत को लेकर परेशान है और उनके पोस्ट का बेताबी से इंतजार कर रहे है.

Shehnaaz Gill sidharth shukla | instagram

logo_app

इस बीच शहनाज गिल का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो पुनर्जन्म के बारे में बात करती दिखी थी.

Shehnaaz Gill | instagram

logo_app

शहनाज गिल एक चैट शो में म्यूजिशियन यशराज मुखाटे के साथ नजर आई थी. इसका अनफिल्टर्ड वीडियो कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया है.

Shehnaaz Gill and yashraj mukhate | instagram

वीडियो में शहनाज गिल से शो की होस्ट जेनिस उनके कौवे के साथ लगाव के बारे में पूछती हैं. इसपर एक्ट्रेस कहती है, कौवे से वह अक्सर बातें करती हैं और 'बिग बॉस 13' में भी वह कौवों से बातें करती दिखी थी.

Shehnaaz Gill | instagram

जेनिस को शहनाज एक वीडियो दिखाती है, जिसमें वो कौवे को रोटी खिला रही होती है. शहनाज कहती है वो ऐसा अक्सर करती है.

Shehnaaz Gill | instagram

इस दौरान शहनाज गिल कहती है, जो इन जन्म में इंसान है वह अगले जन्म में भी इंसान ही पैदा होता है और जो जानवर हैं वे जानवर बनते हैं। कोई इंसान अगले जन्म में जानवर में जन्म नहीं लेता.

Shehnaaz Gill | instagram

जेनिस शहनाज से कहती है कि, आप ये बातें इनते कॉन्फिडेंस से कैसे कह सकती हैं. इसपर एक्ट्रेस जवाब देती है, ‘क्योंकि जो मैंने पढ़ा है, वो बता रही हूं.’ शहनाज को देखकर फैंस इमोशनल हो गए है और कमेंट कर रहे है कि सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ गई.

Shehnaaz Gill | instagram