बला की खूबसूरत हैं शिमरन हेटमायर की पत्नी निरवानी, ग्लैमरस फोटो से मचा रही सोशल मीडिया पर धूम

Prabhat khabar Digital

logo_app

वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर शिमरन हेटमायर जितना क्रिकेट के मैदान पर एक्टिव नजर आते हैं, उतना ही वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. उनकी पत्नी निरवानी हेटमायर बला की खूबसूरत हैं.

| Insta

logo_app

निरवानी हेटमायर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी अधिकतर तस्वीरों में शिमरन हेटमायर भी उनके साथ नजर आते हैं. दोनों की मस्ती भरी तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद करते हैं.

| Insta

logo_app

निरवानी हेटमायर काफी ग्लैमरस हैं और उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जाता है. वहीं शिमरन हेटमायर को वेस्टइंडीज क्रिकेट का भविष्य कहा जाता है. जब वे बल्लेबाजी करते हैं तो उनकी दृढ़ता दिखती है.

| Insta

शिमरन हेटमायर और निवरानी हेटमायर की लव स्टोरी काफी अलग है. दोनों ने पहली बार एक दूसरे को फेसबुक पर ही देखा था. फिर तो शिमरन उनके पीछे ही पड़ गये थे. काफी मस्सकत के बाद बात बनी थी.

| Insta

आई न्यूज गयाना की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया था. 14 फरवरी 2021 को एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें हेटमायर ने अपने प्यार के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि कई बार मैसेज करने के बाद भी जवाब नहीं मिला था.

| Insta

हेटमायर ने कहा था कि फिर भी हमने हार नहीं मानी और अंत में निरवानी ने मेरा प्रपोजल स्वीकार कर लिया. पहली बार उनको फेसबुक पर ही देखा था. हेटमायर ने कहा कि वह निरवानी की आंखों पर फिदा हो गये थे.

| Insta

शिमरन हेटमायर ने निरवानी को 2019 में क्रिसमस के दिन शादी के लिए प्रपोज किया था. निरवानी के हां कहते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. दोनों ने अपनी शादी की तारीख इंस्टाग्राम पर दी थी.

| Insta