पीएम नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे. काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को लेकर पूरे शहर में भव्य तैयारियां चल रही है.
Kashi Vishwanath Corridor | प्रभात खबर
लोकार्पण के दो दिन पहले शनिवार को मैदागिन चौराहे से संस्कृति विभाग ने शिव बारात शोभायत्रा निकाली. मैदागिन इलाके से निकली भव्य बारात में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
Kashi Vishwanath Dham | प्रभात खबर
बारात में भूत-प्रेत के साथ भगवान शिव भी निकले. जगह-जगह लोगों ने भगवान शिव के बारात का स्वागत किया.
Varanasi Shiv Barat | प्रभात खबर
शिव बारात को देखते हुए बड़ी संख्या पुलिस बलों को तैनात किया गया था. बारात में शामिल लोग गाजे-बाजे के साथ ‘हर हर महादेव’ का उद्घोष करते हुए हर तरफ फूल उड़ा रहे थे.
Kashi Vishwanth Exclusive Photos | प्रभात खबर
काशी धाम के लोकार्पण से पहले महादेव की नगरी में उत्सव का माहौल है. महामृत्युंजय शिव बारात समिति के कोषाध्यक्ष महेशचंद्र माहेश्वरी ने बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथधाम का भव्य कार्यक्रम काशी में हो रहा है.
काशी विश्वनाथ धाम | प्रभात खबर
भगवान शंकर का विवाह त्रियुगी नारायण (उत्तराखंड) में हुआ था. विवाह में नर-नारी, नारद, किन्नर, देवता, भूत-पिशाच, सर्प आदि बाराती बने थे. उसी को ध्यान में रखते हुए शिव बारात में सभी का समावेश किया गया.
काशी धाम के लोकार्पण से पहली निकली शिव बारात | प्रभात खबर
13 दिसंबर को देखते हुए काशी में धाम के लोकार्पण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हर तरफ ‘भव्य काशी, दिव्य काशी’ का नजारा देखने को मिल रहा है.
काशी धाम का लोकार्पण | प्रभात खबर