Burst

कृषि क्षेत्र में नई जान फूंकेंगे शिवराज सिंह चौहान, बनाई 100 की कार्ययोजना

Burst

18वीं लोकसभा में मोदी 3.0 सरकार के कृषि मंत्री शिवराज ने 100 दिनों की कार्ययोजना बनाई है. 

Burst

100 दिनों की इस कार्ययोजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नई जान फूंकने के साथ किसानों की समस्या को दूर करना है. 

Burst

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहार के साथ बैठक में  कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर और भागीरथ चौधरी और कृषि सचिव मनोज आहूजा शामिल थे. 

Burst

शिवराज सिंह चौहान ने कृषि उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए किसानों तक गुणवत्तापूर्ण आदानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने की जरूरत पर बल दिया.

Burst

कार्ययोजना का उद्देश्य न केवल कृषि उत्पादों में आत्मनिर्भरता हासिल करना है, बल्कि इस क्षेत्र से निर्यात की गुणवत्ता को भी बढ़ाना है.

Burst

कृषि क्षेत्र अनियमित मानसून, कीटों के हमलों और बाजार कीमतों में उतार-चढ़ाव के प्रभाव से जूझ रहा है. 

Burst

ऐसे में केंद्र की 100-दिन की कार्ययोजना को किसान समुदाय के भविष्य को पुनर्जीवित करने के लिए एक बहुत जरूरी उपाय के रूप में देखा जा रहा है.

Burst

कार्ययोजना को विभिन्न राज्यों और फसल चक्रों में कार्यान्वयन के लिए विशिष्ट लक्ष्यों और समयसीमा के साथ लागू किए जाने की उम्मीद है.

Burst

इक्सिगो के आईपीओ को अंतिम दिन मिला 98.10 गुना सब्सक्रिप्शन

और पढ़ें...