Bhabiji Ghar Par Hai की 'अंगूरी भाभी' असल जिंदगी में हैं बेहद स्टाइलिश, 'तिवारी जी' नहीं ये है इनके पति

Prabhat khabar Digital

logo_app

शुभांगी अत्रे भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही हैं. शो में वो अक्सर साड़ी में नज़र आती हैं पर असल जिंदगी में वो काफी स्टाइलिश है.

| instagram

शुभांगी से पहले अंगूरी भाभी का किरदार शिल्पा शिंदे निभा रही थी. बहुत कम समय में ही एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत लिया.

| instagram

शुभांगी अत्रे अपने पति के साथ अक्सर फोटोज डालती रहती हैं. उन दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है.

| instagram

एक इंटरव्‍यू में शुभांगी अत्रे ने बताया था कि वह बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं.

| instagram

शुभांगी ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में स्टार प्लस के चर्चित शो कसौटी ज़िन्दगी से की थी. इस सीरियल में वो कस्तूरी का किरदार निभा रही थी.

| instagram

शुभांगी अत्रे रीयल लाईफ में बेहद ग्‍लैमरस हैं, उनकी इंस्‍टाग्राम पर मौजूद तसवीरें इस बात का सबूत है.

| instagram

शो में तिवारी जी उनकी पति का रोल निभाते है, लेकिन असल जिंदगी में उनके पति का नाम पीयूष पूरे है.

| instagram