सिद्धार्थ मल्होत्रा ने स्पेशल अंदाज में वाइफी कियारा आडवाणी को किया बर्थडे विश

Author: Ashish Lata

31/July/2024

कियारा आडवाणी ने आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं.

एक्ट्रेस के स्पेशल डे पर हर कोई जानना चाहता था कि उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें क्या सरप्राइज दिया है.

अब सिड ने अपनी लेडी लव के लिए एक प्यारी सी फोटो शेयर की है.

इस फोटो में कियारा ने व्हाइट कलर का ड्रेस पहना है. 

उनके आसपास ढेर सारे गुब्बारे है और उसमें लिखा है 'वी लव यू'.

अपनी प्यारी पत्नी के लिए सिड ने कैप्शन में लिखा, जन्मदिन मुबारक हो प्यार.

आगे लिखा, तस्वीर सब कुछ कहती है. आप सबसे प्यारी व्यक्ति हैं, जिसे मैं जानता हूं, यहां एक साथ कई और यादें हैं.

फैंस कियारा के लिए सिड का प्यार देखकर काफी खुश हैं.

एक यूजर ने लिखा, ''कितनी प्यारी जोड़ी है... नजर न लगे.''

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी, 2023 को एक दूसरे संग शादी रचाई थी.