बेस्ट निवेश विकल्पSilver Investment: अगर आप शेयर बाजार में पैसा निवेश करते हैं. मगर, वहां मिल रहे रिटर्न से खुश नहीं है तो आपके एक अच्छी खबर है. हम आपको एक ऐसा निवेश का विकल्प बता रहे हैं, जिसके आगे सेंसेक्स और निफ्टी जैसे बेंचमार्क फीके पड़ जाएंगे.
Silver Investment | Social Media
निफ्टी से मिला 16.48 का रिटर्नइस साल 15 दिसंबर को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह तक में बीएसई सेंसेक्स में निवेशकों को 15.66 प्रतिशत का मुनाफा मिला है. जबकि, निफ्टी में भी 16.48 प्रतिशत की तेजी आने वाली है. हालांकि, इस बीच बाजार के निवेशकों को कई बार बड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा है.
Silver Investment | Social Media
चांदी में मिला 15 प्रतिशत रिटर्नजबकि, चांदी में निवेशकों को एक साल में करीब 15 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. ऐसे में ये एक बेहतर निवेश विक्ल के रुप में उभरा है. इस साल चांदी की कीमत 77 हजार के पार पहुंच गयी थी. हालांकि, पिछले एक सप्ताह में कीमतों में करीब 2.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.
Silver Investment | Social Media
क्यों बढ़ी चांदी की मांगचांदी की मांग और इसमें निवेश करने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. इसके दो मुख्य कारण है. सोने की कीमत काफी ज्यादा बढ़ गयी है. ऐसे में, सोने में निवेश करने के लिए बड़ी रकम की जरूरत है. जबकि, चांदी में निवेश सोने की अपेक्षा थोड़ा सस्ता है.
Silver Investment | Social Media
चांदी में निवेश है सुरक्षितचांदी में निवेश को एक सुरक्षित निवेश के रुप में देखा जाता है. समय के साथ, रिटर्न भी बढ़ना लगभग तय माना जाता है. पिछले सप्ताह में आखिरी कारोबारी दिन को एक किलो चांदी की कीमत 77,500 के पार चली गयी थी.
Silver Investment | Social Media
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/business/world-top-5-richest-countries-by-gdp-per-capita-income-in-2023-mdn" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read..</span></a>
Silver Investment | Social Media