Author  Shreya Ojha 

27  September 2024

अगर आपको भी दिख रहे हैं यह लक्षण, तो हो जाएँ सावधान!

Dengue के लक्षण सामान्य होते हैं, और यह ऐडीज मच्छर के दिन के समय  काटने से फैलते हैं. 

डेंगू के सबसे सामान्य लक्षणों में से  है खांसी और जुकाम. 

अगर किसी को तेज बुखार है, (104 डिग्री) तो यह डेंगू का  एक लक्षण हो सकता हैं. 

भूख न लगना, खाने का स्वाद न आना डेंगू के लक्षण हो सकते हैं. 

मीज़ल्ज़ जैसे शरीर पर चकत्ते और रैशज दिखना भी डेंगू का एक लक्षण हो सकता है. 

सर में तेज दर्द, आँखों के पीछे दर्द और जोड़ों में असहनीय दर्द होना डेंगू के संकेत हो सकते हैं. 

नाक और मसूढ़ों से ब्लीडिंग होना  मतलब डेंगू गंभीर रूप ले रहा है. 

डेंगू से जल्द रिकवर करने के लिए डॉक्टर द्वारा सुझाई गई एंटिबयोटिक्स के साथ साफ पानी, संतुलित आहार,और मच्छरों से बचाव करना बेहद जरूरी  होता है.  

Medium Brush Stroke

पुरुषों के लिए कितना फायदेमंद होता है मेथी दाना?