Skin Care: गर्मी में स्किन पर लगाएं पुदीने की फेस पैक, जानें इसके फायदे

Skin Care: गर्मी में स्किन पर लगाएं पुदीने की फेस पैक, जानें इसके फायदे

01th May, 2024

गर्मी के दिनों में स्किन की केयर करना बेहद जरूरी होता है.

 अगर आप भी अपनी त्वचा को चमकदार बनाना चाहती हैं तो बस आपको पुदीने की पत्तियों को फेस पर लगाना होगा. चलिए जाते हैं पूरी डिटेल..

 स्किन पर लगाएं पुदीना

गर्मी में अगर आप अपनी स्किन पर पुदीने की पत्तियों का पेस्ट लगाती हैं तो इससे आपकी त्वचा को अंदर तक ठंडा मिलेगी.

त्वचा रहेगा मुलायम

गर्मी में स्किन को मुलायम रखना है तो पुदीने की पत्तियां बेस्ट रहेगा. इसे लगाने से स्किन मुलायम और ग्लोइंग रहेगा.

रूखापन करें दूर

गर्मी में त्वचा संबंधित समस्याएं अगर होती है तो पुदीना इसके लिए सही रहेगा. इसकी पत्तियों का पेस्ट अगर आप अपने फेस पर लगाते हैं तो स्किन रूखी और बेजान होने से बच जाएगी.

कैसे बनाएं पुदीना फेस पैक

पुदीना फेस पैक बनाने के लिए पहले पुदीने की पत्तियों को पानी में उबाल लें और ठंडा होने पर छान लें.

फिर इस पानी को रुई या कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं.

इसके अलावा आप पुदीने की पत्तियों को पीसकर एक पेस्ट बना लें और उसमें चीनी मिलाकर अपने फेस पर स्क्रब करें. इससे आपका फेस ग्लो करेगा.