आसान तरीके से हटाएं चेहरे से टैनिंग

आसान तरीके से हटाएं चेहरे से टैनिंग

Beauty Tips

26th May, 2024

गर्मी में स्किन पर टैंनिग होना एक गंभीर समस्या है. 

चलिए ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी से जानते हैं पूरी डिटेल

एलोवेरा लगाएं

घर से बाहर जा रहे हैं तो चेहरे पर एलोवेरा जेल का प्रयोग करें. इससे सनबर्न नहीं होगा.

सीरम

गर्मी में घर से बाहर जा रहे हैं तो सीरम लगाकर निकलें. इससे टैनिंग नहीं होगा.

नींबू का रस

चेहरे से टैनिंग हटाना है तो नींबू का रस लगाएं. इससे भी टैनिंग निकाला जा सकता है.

कॉफी

टैनिंग हटाने के लिए कॉफी और नारियल तेल को मिला लें.  फिर उसे अपने चेहरे पर लगाएं.