लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं नागा चैतन्य की दुल्हनिया Sobhita 

Author: Sheetal

04/December/2024

नागा और शोभिता आज 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे.

शोभिता ने इंस्टाग्राम पर अपने 'पेली कुथुरु' रस्म की तस्वीरें शेयर की हैं.

इसमें वह लाल साड़ी में लाल चूड़ियों की टोकरी लिए बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

एक तस्वीर में कुछ औरतें उनके पैर में हल्दी लगा रही हैं.

वहीं, दूसरी तस्वीर में सभी होने वाली दुल्हन को आशीर्वाद दे रहे हैं.

शोभिता कुछ तस्वीरें में  अपने परिवार के साथ भी नजर आई हैं.