सोमवार के दिन शिव जी को क्या-क्या चढ़ाना चाहिए?

सोमवार का दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने के लिए सपर्मित है. इस दिन शिव जी की पूजा करने पर जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती है.

सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से सबसे पहले मन को शांति मिलती है, फिर तन को आरोग्य मिलता है और धन का प्रचुर आगमन होता है.

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार महादेव की आराधना किसी भी वक्त की जा सकती है लेकिन कहा जाता शाम के समय की गई इनकी पूजा अधिक लाभकारी होती है.

सोमवार के दिन व्रत रखने वाले व्यक्ति को सुबह सबसे पहले उठकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद शिव जी को जल और बेल पत्र चढ़ाना चाहिए.

शिवलिंग पर चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र,पुष्प धतूरा, दूध और गंगाजल चढ़ाने से भगवान शंकर जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

धार्मिक शास्त्रों में अक्षत को बहुत ही पवित्र चीजों में से एक माना जाता है. 108 चावल के दाने हथेली में लेकर शिवलिंग पर अर्पित करें.