राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल 2023 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. जासवाल ने इस सीजन में अपने करियर का पहला शतक लगाने के साथ 14 मैचों में 625 रन बनाए.
यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स) | Twitter
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिता दिलायी थी. रिंकू ने आईपीएल 2023 में 14 पारियों में 149 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए.
रिंकू सिंह (कोलकाता नाइट राइडर्स) | Twitter
आईपीएल 2023 में जितेश शर्मा पंजाब के लिए फिनिशर की भूमिका में नजर आए. उन्होंने 14 मैचों में 156 के स्ट्राइक-रेट से 309 रन बनाए. तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी के साथ ही जितेश कमाल के विकेपकीपर भी हैं.
जितेश शर्मा (पंजाब किंग्स) | Twitter
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में अपनी चमक बिखेरी है. हैदराबाद के बल्लेबाज वर्मा ने अब तक आईपीएल 2023 की पारियों में 45.67 की औसत और 158.38 की स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं.
तिलक वर्मा (मुंबई इंडियंस) | Twitter
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अब तक अपने प्रदर्शन से सभी को लुभाया है. तुषार मौजूदा सीजन में अब तक खेले 15 मैचों में 20 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.52 की रही है.
तुषार देशपांडे (चेन्नई सुपर किंग्स) | Twitter
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर सुयश शर्मा अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे हैं और पहले ही सीजन में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को दीवाना बना लिया है. सुयश अब तक खेले गए 11 मैचों में 10 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.23 की रही है.
सुयश शर्मा (कोलकाता नाइट राइडर्स) | Twitter
पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल में खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 14 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के दम पर 358 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.94 का रहा है.
प्रभसिमरन सिंह (पंजाब किंग्स) | Twitter
गुजारत टाइटंस की ओर से खेलने वाले साई सुदर्शन के लिए आईपीएल 2023 काफी अच्छा रहा है. सुदर्शन ने अब तक खेले 6 मैचों में 44.60 के औसत और 125.28 के स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं.
साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस) | Twitter
लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर आयुष बदोनी ने आईपीएल 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. बदोनी ने इस सीजन में अब तक खेले 14 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में एक विकेट भी अपने नाम किया है.
आयुष बदोनी (लखनऊ सुपर जायंट्स) | Twitter
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर नेहल वढेरा ने अपने डेब्यू सीजन में ही कमाल का प्रदर्शन कर चौंकाया है. नेहल ने आईपीएल 2023 में अब तक खेले 12 मैचों में 141.72 के स्ट्राइक रेट से 214 रन बना चुके हैं.
नेहल वढेरा (मुंबई इंडियंस) | Twitter