शादी के बंधन में बंधे टीम इंडिया के क्रिकेटर केएल राहुल और आथिया शेट्ठी, यहां देखें Wedding PICS

AmleshNandan Sinha

logo_app

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने सोमवार को एक निजी समारोह में बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से शादी की. आथिया भी फिल्म अभिनेत्री हैं. इस जोड़े ने पहले अपनी शादी की अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था.

KL Rahul Athiya Shetty wedding | Instagram

logo_app

अब केएल राहुल और आथिया सेट्ठी आधिकारिक रूप में पति-पत्नी हो गये हैं. शादी का फंक्शन कथित तौर पर सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में हुआ था.

KL Rahul Athiya Shetty wedding | Instagram

logo_app

दोनों काफी दिनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. भारत के मैच में कई बार आथिया सेट्ठी को अपने परिवार के साथ स्टेडियम में देखा गया था. हालांकि मीडिया में दोनों की केमिस्ट्री को लेकर खबरें आते रही हैं.

KL Rahul Athiya Shetty wedding | Instagram

केएल राहुल को शादी की वजह से ही न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रखा गया था. वनडे सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को दोनों शुरुआती मुकाबलों में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

KL Rahul Athiya Shetty wedding | Instagram

शादी के बाद आथिया सेट्ठी ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. फोटो में दोनों मंडप में बैठे हुए और फेरे लेते दिख रहे हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इस पर कमेंट कर रहे हैं.

KL Rahul Athiya Shetty wedding | Instagram

एक मनमोहक तस्वीर में केएल राहुल अथिया का हाथ चूमते हुए नजर आ रहे हैं और आखिरी तस्वीर उनका क्लोज-अप है. आथिया ने तस्वीरें पोस्ट कर सभी से आशीर्वाद मांगा है.

KL Rahul Athiya Shetty wedding | Instagram

निजी कार्यक्रम में मेहमान परिवार और सबसे करीबी लोगों ही शामिल हुए. उनमें कृष्णा श्रॉफ, डायना पेंटी, अनुष्का रंजन और पति आदित्य सील और अंशुला कपूर थे. क्रिकेटर ईशांत शर्मा, पत्नी प्रतिमा और वरुण आरोन ने भी शिरकत की.

KL Rahul Athiya Shetty wedding | Instagram