Sridevi Birthday Special: बॉलीवुड की पहली 'फीमेल सुपरस्टार' ने लड़के की भूमिका में शुरू किया था करियर

Prabhat khabar Digital

logo_app

13 अगस्त 1963 में जन्मी श्रीदेवी ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी

| instagram

logo_app

श्रीदेवी (Sridevi) ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत महज चार साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही कर दी थी

| instagram

logo_app

श्रीदेवी को सबसे पहले तमिल फिल्म 'Kandhan Karunai' में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने भगवान मुरूगन का किरदार निभाया था

| instagram

इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी ने चांदनी से लेकर, चालबाज और नागिन जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी

| instagram

श्रीदेवी को अपने जमाने की लेडी अमिताभ बच्चन कहा जाता था

| instagram

श्रीदेवी (Sridevi) की पहली हिंदी फिल्म 'सोल्हवां सावन' थी जो साल 1978 में रिलीज हुई थी. हालांकि उन्हें साल 1983 में आई फिल्म 'हिम्मतवाला' से पहचान मिली.

| instagram

अपने दौर में श्रीदेवी एक अभिनेता से अधिक फीस लेती थीं. नगीना फिल्म के लिए उन्होने ऋषि कपूर से अधिक फीस ली थी.

| instagram

श्रीदेवी 24 फरवरी 2018 को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गईं. उनके निधन को तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में वह हमेशा जिदा रहेंगी.

| instagram