Life & Style

April 9, 2024

पानी के अंदर रहते हैं ये अतरंगी जीव, क्या आपने देखा इन्हें

आज हम आपको कुछ ऐसे जीवों के बारे में बताने वाले हैं जो पानी की गहराई में पाए जाते हैं. 

ये सभी जीव दिखने में काफी अलग और अतरंगी होते हैं

ब्लॉब फिश समुद्र के काफी अंदर पाए जाते हैं, यह मछली दिखने में एक बड़े जेली के गोले की तरह होता है, इनका कोई  निश्चित आकर नहीं होता है. 

गॉब्लिन शार्क देखने में काफी खतरनाक होते है, इसका मुंह बहुत ही लंबा और नुकीला होता है और इसके दांत बहुत तेज होते है.

मैंटिस श्रिम्प दिखने में बहुत छोटा होता है, पर यह अपने पंजों का इस्तेमाल कर अपने शिकार को मात दे देता है, इनकी आंखें रंगीन होती हैं.

बैरलआई फिश का सिर बिलकुल ट्रांसपेरेंट होता है जिससे उसकी आंखें दिखाई देती है , इनकी आंखें चारो तरफ घूमकर देख सकती हैं. 

लीफी सी ड्रैगन पानी में रहने वाला जीव बिलकुल समुद्री घास की तरह दिखाई देता है जिसके वजह से इससे पहचानना काफी मुश्किल हो जाता है.

समुद्री पिग समुद्र तल में पाया जाता है, इसके पैर ट्यूब की तरह होते हैं, और इसका रंग हलके गुलाबी रंग  का होता है. 

एक्सोलोटल एक तरह के सैलामैंडर होता है , इस मछली का मुंह काफी चौड़ा होता है. इसे 'मेक्सिकन वॉकिंग फिश' भी कहा जाता है.