Author Shreya Ojha 

  इन 5 देशों में है विदेशी छात्रों के लिए फ्री  एजुकेशन

16 November 2024

अगर आपका भी विदेश में पढ़ने का सपना है तो यूरोप जाकर  आप अपना ये सपना पूरा  कर सकते हैं. 

फिनलैंड  फिनलैंड में पीएचडी की पढ़ाई फ्री है और कुछ कॉलेजों में यूजी और पीजी में स्कालर्शिप भी मिलती है.

जर्मनी  जर्मनी अपनी इंजीनियरिंग और टेक्नॉलजी की पढ़ाई के मशहूर है. यहां की पब्लिक यूनिवर्सिटी में  ट्यूशन फीस माफ होती है. 

चेक रिपब्लिक  चेक रिपब्लिक में चेक भाषा की  पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स   को फीस नहीं देनी पड़ती. 

आइसलैंड आइसलैंड के सरकारी विश्वविद्यालयों में ट्यूशन फीस नहीं देनी पड़ती. केवल एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस लगती है. 

नॉर्वे नॉर्वे की सरकारी यूनिवर्सिटीज में आप फ्री में बैचलर्स, मास्टर्स और पीएचडी की पढ़ाई कर सकते हैं.

Next Story : बिहार में इन 5 लोगों को मिल चुका है भारत रत्न. 

Tilted Brush Stroke