स्किन एक्सपर्ट ने बताया कैसे बनाएं मसूर फेस पैक

स्किन एक्सपर्ट ने बताया कैसे बनाएं मसूर फेस पैक

Lifestyle

21th April, 2024

गर्मी में स्किन पर निखार चाहिए तो मसूर फेस पैक सबसे बेस्ट रहेगा.

चलिए जानते हैं स्किन एक्सपर्ट्स अनुराग से मसूर फेस पैक के बारे में...

मसूर फेस पैक के फायदे

अगर गर्मी में स्किन पर टैन पड़ जाता है तो आपके लिए मसूर फेस पैक सही रहेगा. मसूर फेस पैक लगाने से चेहरे पर दाग-धब्बे, पिंपल, मुंहासे और झाइयां से बचा जा सकता है.

मसूर में पाए जाने वाले पोषक तत्व

 मसूर में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे प्रोटीन, विटामिन्स आदि.

ऐसे बनाएं मसूर फेस पैक

मसूर फेस बैक बनाने के लिए सबसे पहले मसूर की दाल को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें.

सुबह मसूर की दाल को पिस लें और ऊपर से दूध, हल्दी, नींबू का रस या फिर गुलाब जल और चंदर को मिला लें.

पूरे पेस्ट को अपने फेस पर लगाएं.  थोड़ी देर बार साफ़ पानी से चेहरा धो लें. कुछ ही सप्ताह में इसका असर चेहरे पर दिखने लगेगा.