Life & Style

MAY 5, 2024

अपने Summer Skin Care में इन चीजों को करें शामिल, आएगा त्वचा में निखार

अपने Summer Skin Care में इन चीजों को करें शामिल, आएगा त्वचा में निखार

गर्मियों में अक्सर हमारी त्वचा काफी बेजान और रूखी लगने लगती है.

ऐसे में ये हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन स्किनकेयर आइडियाज जिनसे आप गर्मियों में भी एक खिलखिलाती त्वचा पा सकते हैं.

सनस्क्रीन गर्मियों में धूप के किरणों से अक्सर आप की त्वचा काफी रूखी हो और बेजान हो जाती है, ऐसे में कम से कम एसपीएफ 30 फैक्टर के सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

हाइड्रेटिंग मिस्ट हाइड्रेटिंग मिस्ट आप के त्वचा को सुंदर बनाती है और साथ ही ये आप के चेहरे पर मेकअप को भी अच्छा दिखाने में मदद करती है.

लाइटवेट मॉइश्चराइजर गर्मियों में भारी फाउंडेशन के जगह लाइटवेट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें, यह आप की त्वचा को काफी हद तक हाइड्रेटेड भी रखता है.

लिप बाम अक्सर लोगों को ऐसा लगता है कि लिप बाम का इस्तेमाल सिर्फ ठंड में ही किया जाता है लेकिन ऐसा नहीं है, गर्मियों में खास तौर से एसपीएफ वाले लिप बाम का इस्तेमाल करें. 

शीट मास्क आप हफ्ते में एक से दो बार शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आप की स्किन हाइड्रेटेड भी रहेगी और साथ ही आप को एक ग्लो भी मिलेगा.