Summer Solstice 2024: आज है साल की सबसे लंबा दिन, जानिए इससे जुड़ी हर खास बात  

आज 21 जून को साल का सबसे लंबा दिन बताया गया है. इस दिन 12 घंटे की जगह 14 घंटे का दिन होता है. इसके बाद दिन घटना शुरू हो जाएगा.

आज यानी सूरज 21 जून को  की किरणें पृथ्वी पर लगभग 15 से 16 घंटे तक रहती हैं. इसलिए इस दिन को साल का सबसे बड़ा दिन कहते हैं. इसे सोल्सटाइस भी कहते हैं. इसका अर्थ है सूरज अभी भी खड़ा है.  

21 सितंबर आते-आते दिन और रात एक बराबर हो जाते हैं. इसके बाद 21 सितंबर से रात लंबी होने का सिलसिला बढ़ने लगता है. ये प्रक्रिया 23 दिसंबर तक होती है.  

आपको बता दें 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं. वैसे ही 21 जून से सूर्य की गति दक्षिण दिशा की ओर होनी प्रारंभ हो जाएगी.  

इसी कारण से आज के बाद से दिन छोटे होने लगेंगे और रात बड़ी होने लगेगी. 21 सितंबर को दिन और रात बराबर घंटे के होंगे. उसके बाद से रात बड़ी होगी.  

International Yoga Day 21 पर जानिए योग करते समय किन बातों का रखना चाहिए