29 नवंबर को पेश किया जाएगा सुरक्षा क्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक का आईपीओ 

Author: Kumar Vishwat Sen

28 November 2024

रेडियोलॉजी टेस्ट और मेडिकल कन्सलेटेंसी देने वाली कंपनी सुरक्षा क्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक के शेयर से गारंटीड कमाई होगी. 

सुरक्षा क्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक का आईपीओ शेयर बाजार में 29 नवंबर 2024 को पेश किया जाएगा. 

सुरक्षा क्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 3 दिसंबर 2024 को बंद हो जाएगा. 

सुरक्षा क्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक के आईपीओ के शेयरों का आवंटन 4 दिसंबर 2024 को होगा. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बंबई स्टॉक एक्सचेंज में इसके शेयरों की लिस्टिंग 6 दिसंबर को होगी. 

कंपनी ने अपने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 420 से 441 रुपये प्रति शेयर तय किया है. 

हालत यह है कि अभी इस कंपनी के शेयर के लिए ग्रे मार्केट में लूट मची हुई है. 

खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट खरीद सकता है, जिसमें 34 शेयर होना चाहिए. 

कंपनी के इन 34 शेयरों के बदले आपको 14,994 रुपये का भुगतान करना होगा. 

यह कंपनी पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मेघालय में 49 डायग्नोस्टिक सेंटर और 166 सैंपल कलेक्शन सेंटर हैं. 

Next Story: बिहार में बैटरी वाली आटा चक्की से होगी कमाई, निर्मला सीतारमण करेंगी शुभारंभ

Tooltip