किसानों के लिए खजाना से कम नहीं है ओल की खेती

Author: Radheshyam Kushwaha 

9/December/2024

ओल की खेती किसानों को अधिक मुनाफा देने वाली है, क्योंकि बाजार में इसकी बहुत ज्यादा मांग है.

सूरन का औसत बाजार कीमत 6 हजार से सात हजार रुपये प्रति क्विंटल रहता है.

सूरन की बाजार में अच्छी खासी डिमांड है. 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिकता है.

सूरन या ओल की खती किसानों के लिए काफी लाभदायक होती है. कुछ जगहों पर इसे जिमिकंद भी कहा जाता है.

ओल के सर्वोतम विकास एवं अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए उत्तम जल निकास वाली हल्की और भुरभुरी मिट्टी सर्वोत्तम है. 

किसान बागों के बीच के हिस्से में भी सूरन की खेती कर सकते हैं. सूरन की बुआई अप्रैल से जून के बीच की जाती है.

बुआई के सात से आठ माह के बाद जब पत्तियां पीली पड़ कर सूखने लगती है तब फसल खुदाई के लिए तैयार हो जाती है.